नई दिल्ली :- वॉट्सऐप में कई ऐसे फीचर्स आने वाले हैं जिनका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वॉट्सऐप में जल्द यूजर्स एक अकाउंट को मल्टीपल डिवाइसेज में एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अब फाइनल स्टेज में है। और वॉट्सऐप अब इसे बीटा ऐप के लिए जारी करेगा।रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीपल डिवाइस फीचर आने के बाद यूजर्स एक साथ 4 डिवाइसेज में एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि वॉट्सऐप को 2009 में लॉन्च किए जाने के बाद से ही यूजर्स इस फीचर की मांग कर रहे हैं।
अभी वॉट्सऐप को सिर्फ एक ही डिवाइस में एक समय पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन को भी तभी इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि स्मार्टफोन में ऐप चल रहा है।बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप ने ऐप में आए 6 बग को फिक्स किया था। वॉट्सऐप ने इन खामियों की जानकारी एक सिक्यॉरिटी अडवाइजरी वेबसाइट पर जारी की थीं। यहां यूजर्स को ऐप में आने वाले सिक्यॉरिटी अपडेट्स की एक पूरी लिस्ट मिलेगी। कंपनी का कहना है कि ऐप कम्युनिटी खामियों को ट्रैक करने के लिए एक जगह चाहती थी। क्योंकि वॉट्सऐप नए ऐप वर्जन के साथ रिलीज नोट में सिक्यॉरिटी रिकमंडेशन जारी करने में हमेशा सक्षम नहीं होता !