skip to content

चंबा में SFI ने किया मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन !

Updated on:

asasanjbjk 1

 चमन ठाकुर चंबा 
 एसएफआई इकाई चंबा ने मांगों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती प्रक्रिया तथा यूजी छात्रों को प्रमोट करने की मांग की गई। इसके साथ ही उन्होंने उपायुक्त चंबा के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने यूजी और पीजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठाई। एसएफआई इकाई चंबा के सह-सचिव रेहमतुल्ला ने कहा कि यूजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को राहत देने के मकसद से प्रदर्शन किया गया है।

कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में भी रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में वैश्विक महामारी के बीच विवि प्रशासन परीक्षाएं करवा रहा है, जो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।

Leave a Comment