skip to content

PM मोदी इस दिन को करेंगे अटल टनल का उद्घाटन !

Updated on:

Photo 1600771595174 1

ब्यूरो: 

देश की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग बनकर तैयार है। इसके उद्घाटन को लेकर कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 3 अक्टूबर को टनल के उद्घाटन के लिए पहुंच रहे हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है।

इसके लिए प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बारे में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि उद्घाटन समारोह के दौरान कई अन्य नेता भी पहुंच सकते हैं। इनमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हो सकते हैं।

तकनीकी शिक्षा, आईटी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि पीएम मोदी एक रात केलांग में रुक सकते हैं। इसके लिए प्रशासन, पर्यटन विभाग के होटल समेत सभी सरकारी रेस्ट हाउस और कुछ निजी होटलों को बुक किया जा रहा है। मारकंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री जनता को संबोधित भी कर सकते हैं।

Leave a Comment