1. अभियोग सँख्या 168/20 दिनाँक 28/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 341, 323, 34 भा०द०स० थाना बड़सर |
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गांव व डाकघर रैली जजरी, तहसील बिझड़ी की शिकायत पर पंजीकृत किया गया | दिनांक 28/09/2020 को समय 7 बजे शाम यह अपनी पशुशाला से घर जा रही थी तो रास्ते में इसके गांव की अन्य औरत व उसकी बहू ने इसे कहा कि इस रास्ते से क्यों जा रही हो तथा इसका रास्ता रोककर उन दोनों ने इसके साथ मारपीट की | इस मारपीट से इसे चोटें आई हैं | अभियोग पंजीकृत किया जाकर अन्वेषण जारी है ।
2. अभियोग सँख्या 204/20 दिनाँक 28/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 420 भा०द०स० थाना हमीरपुर |
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गांव कोठी डाकघर टाउन भराड़ी, तहसील व जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । इसका गूगल पे अकाउंट बंद हो गया था जिस कारण इसने टोल फ्री नंबर पर कॉल की लेकिन न लगने के कारण साथ ही नीचे लिखे About us नंबर पर इसकी बात हुई जिन्होंने इसका गूगल पे अकाउंट अपडेट करने के लिए एक लिंक भेजा जब इसने उस लिंक पर क्लिक किया तो इसके अकाउंट से दो वार 99999/- कट गए ।अभियोग पंजीकृत किया जाकर अन्वेषण जारी है ।