नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से भले ही पूरा विश्व जूझ रहा हो। किंतु भारत ने इस संक्रमण से लड़ने में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। काफी लंबे समय से कोरोना महामारी के बचाव को लेकर सभी वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हैं। हर देश यह प्रयास कर रहा है कि सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन उसके द्वारा बनाई जाए।
इसी बीच भारत में यह बड़ी खबर निकल कर आई है कि कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है।
आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने भारतीय कंपनी भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोनावायरस की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के परीक्षण को मंजूरी देने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। ICMR का कहना है कि वैक्सीन की प्रीक्लीनिकल स्टडी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है, अब ह्यूमन ट्रायल के फेज 1 और 2 की शुरुआत होनी है।
दरअसल, फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की तरफ से इस वैक्सीन की लॉन्चिंग संभव है। वैक्सीन को लेकर ICMR ने शनिवार को एक बयान जारी किया है।
ICMR ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य हित में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि एक स्वदेशी वैक्सीन के परीक्षणों में तेजी लाई जाए, वैक्सीन को लेकर ICMR की प्रक्रिया विश्व स्तर पर स्वीकृत मानदंडों के अनुसार ठीक है। इस वैक्सीन को 15 अगस्त तक भारत में लॉन्च करने की योजना है।