skip to content

आम जनता को जागरूक करने में सक्रिय योगदान दे सकते हैं स्वस्थ हुए लोगः उपायुक्त!

Updated on:


c2B19 7



हमीरपुर, 06 जुलाई:- कोरोना को हराने वाले जिला हमीरपुर के नौ लोगों को सोमवार को उनके घर भेज दिया गयाजहां वे गृह संगरोध में रहेंगे। एनआईटी परिसर में स्थित जिला कोविड केयर केंद्र में उपचाराधीन इन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई थी।

कोरोना की जंग जीतने पर इन्हें शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने तथा आम जनता को जागरुक करने में यह लोग सक्रिय योगदान दे सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है और सोमवार दोपहर तक जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 186 तक पहुंच चुकी है।
उधरमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों का पता लगाने के लिए नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं। जुलाई तक जिला से कुल 12,325 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। रविवार को जिला से 66 सैंपल लिए गएजिन्हें सोमवार को जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेज दिया गया। इनमें 18 सैंपल कोविड केयर केंद्र एनआईटी सेटौणी देवी से 6, बड़सर से 38, मेडिकल कालेज हमीरपुर तथा भोटा से 2-2 सैंपल भेजे गए हैं।

Leave a Comment