skip to content

जिला हमीरपुर में इस दिन को बंद रहेगी बिजली !

Updated on:

kllko 7



हमीरपुर 14 सितंबर :- विद्युत उपमंडल हमीरपुर-प्रथम में लाईनों को बदलने के कार्य के कारण 15 सितंबर को खग्गल, भटवारा, रोपा, दोतला और साथ लगते गावों में बिजली बाधित रहेगी।

बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता सुनील भाटिया ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में लाईनों को बदलने का कार्य 15 सितंबर को नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment