बड़सर :- जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में राम राज्य का सपना साकार होगा। बड़सर भाजपा मंडल की बैठक में भाग लेते हुए बलदेव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास करके करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण आंदोलन के समय रथ यात्रा के रोकने के दौरान संकल्प लिया था कि अब मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या आऊंगा। आज मंदिर शिलान्यास के साथ ही 29 साल बाद उनका यह संकल्प पूरा हो गया। उनके कुशल नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। इसके अलावा तीन तलाक़ तथा कई वेकार के कानूनों को खत्म कर दिया।
देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है। जिससे देश की दिशा और दशा बदलेगी। आज देश का गरीब किसान मजदूर और सामान्य मध्य वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ख़ुश हैं तथा अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के साथ राम राज्य का सपना अवश्य साकार करेंगे। इस अवसर पर मंदिर शिलान्यास की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का उदघोष किया। इस अवसर पर भाजपा जिला सह प्रभारी सुमित शर्मा, संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री आकर्षण भरमौरी, जिला महामंत्री अभयवीर सिंह, मंगल अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर, महामंत्री चतर सिंह कौशल, यशवीर पटियाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र ढटवालिया, मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।