skip to content

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मण्डी इकाई के द्वारा चौहटा बाजार में चाइना का पुतला जलाया गया !

Updated on:

JKLJKKL 1



संबाददाता हेमलता मंडी :-
दिनांक 1 जुलाई 2020:- देश को संदेश दिया गया कि चाइना के द्वारा बनाया गया कोई भी सामान न खरीदा जाए व चाइना के द्वारा बनाई जाने वाली किसी भी प्रकार की मोबाइल ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल नहीं किया जाए ताकि आंतरिक रुप से चाइना कमजोर पड़ जाए।

प्रदेश सह मंत्री मोनिका राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद में चाइना के विरोध में पुतला दहन किया है उन्होंने केंद्र सरकार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं व देश की युवा शक्ति सरकार के साथ है।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश सह मंत्री मोनिका राणा जी जिला संयोजक दीक्षित पठानिया जी मण्डी इकाई अध्यक्ष गौरव अत्री जी सुभाष जी नवीन जी विशाल जी हैप्पी जी अर्पित जी डोले राम जी खेमू भारती जी गगन जी अन्य कार्यकर्ता इसमें उपस्थित रहे। 

Leave a Comment