ब्यूरो
ज्वालामुखी :- कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की ज्वालामुखी शाखा में तैनात एक महिला कर्मी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है।
जानकारी अनुसार ज्वालामुखी के वार्ड नंबर एक की समिता देवी बैंक में लिपिक के पद पर तैनात थी। समिता काफी समय से डिप्रेशन में चल थी। वीरवार को उसने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की एक सात वर्षीय बेटी है तथा घटना के समय घर पर अकेली होने के कारण वारदात को अंजाम दे दिया। डीएसपी ने बताया महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया है। घटनाक्रम के बारे में समिता के स्वजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं और आगामी जांच जारी है। मां की मौत के बाद सात साल की बच्ची रो-रोकर बेहाल है।