चमन ठाकुर चंबा
बुधवार को 17 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट्स से 102 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 96 सैंपल जांच के दौरान नेगेटिव पाए गए हैं।
पुखरी के तहत गांव चंडी का दस वर्षीय बच्चा, चुवाड़ी क्षेत्र के टुंडी गांव का 39 वर्षीय पुरुष, ग्राम पंचायत नलोह के गांव सरली का 45 वर्षीय पुरुष, ग्राम पंचायत चुवाड़ी की 18 वर्षीय युवती, गांव भुकारा का 30 वर्षीय पुरुष, ग्राम पंचायत समोट के गांव जसूर का 44 वर्षीय पुरुष और ग्राम पंचायत कियाणी का पांच माह का मासूम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, ग्राम पंचायत सरोल के 31 वर्षीय पुरुष, चंबा शहर के मोहल्ला चौगान के 44 व 40 वर्षीय पुरुष एवं 64 वर्षीय महिला, मोहल्ला पक्काटाला की 28 वर्षीय युवती, मोहल्ला कश्मीरी के 65 वर्षीय पुरुष, गांव खंदेरी के 20 वर्षीय युवक, गांव दाडुई की 24 वर्षीय युवती, गांव घोल्टी की 43 वर्षीय महिला और ग्राम पंचायत साहो के गांव बीनू के 47 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।