संवाददाता अमित शाहतलाई
झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में जो सड़कों की दुर्दशा आज से पहले यह दुर्दशा कभी नहीं हुई आज शाहतलाई से सुनहानि सड़क की बुरी हालत है झंडुत्ता से मांडवा तक कि सड़क पर बुरे खड्डे पड़े हुए हैं आज ऐसा लगता है कि सड़कों पर गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क है। आज पीडब्ल्यूडी विभाग के ऊपर सवाल उठता है कि वह सड़कों की मरम्मत क्यों नहीं करवा रही है गड्ढों में सूखी मिट्टी भर रही है जिससे लोगों का चलना भी बहुत मुश्किल हो गया है,बाइक बालों की तो बुरी हालत हो रही है यह लापरवाही स्थानीय विधायक और लोक निर्माण की नाकामी को दर्शाता है।
झंडुत्ता के विधायक जीतराम कटवाल जी जोकि सिर्फ चार पांच पंचायतों तक ही सीमित रह गए हैं , जिन्होंने सिर्फ अपने ही गांव में विकास करवाया सत्ता में आने से पहले बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे परंतु उन बातों को वह पूरा ना कर पाए झंडुत्ता विधायक जी ने आवारा पशुओं के लिए शाहतलाई में गौशाला का निर्माण करने की बात कही थी। परंतु निर्माण तो दूर की बात अभी तक तो उसके लिए जगह भी चयनित नहीं की गई है कांग्रेस पार्टी के सचिव विवेक कुमार का कहना है,अगर इन वादों को पूरा ना कर किया गया तो कांग्रेस पार्टी इसका जमकर विरोध करेगी कांग्रेस मीटिंग में प्रदेश सचिव विवेक कुमार उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सुरेंद्र नेगी जिला उपाध्यक्ष मनिंदर चंदेल जिला उपाध्यक्ष पविंदर शर्मा उपाध्यक्ष संदीप एनएसयूआई के अमन कालिया राजकुमार जी आदि सभी उपस्थित रहे।