संवाददाता हेमंत राणा
नादौन,12 अगस्त :- हिमाचल प्रदेश में विश्वविद्यालय स्तर के सभी परीक्षा केंद्रों में बीए बीएससी बीकॉम अंतिम वर्ष छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि तथा यूजीसी, एमएचआरडी, एमएचए द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 17 अगस्त से ही आयोजित की जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ अमरजीत कुमार शर्मा ने प्रेस बयान में देते हुए कहा कि गोविड 19 से संबंधित प्रोटोकॉल को लागू करने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा सत्र शुरू होने से पहले पूर्ण रूप से सेनीटाइज किया जाएगा।
वह सैनिटाइज करने की प्रक्रिया परीक्षा केंद्र की समाप्ति तक जारी रहेगी ताकि परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना पड़े व परीक्षा कार्य से जुड़े सभी प्राध्यापकों व परीक्षार्थियों को महामारी से बचाया जा सके। यदि कोई विद्यार्थी कोविड-19 से पीड़ित है या गोविड के कारण आइसोलेट है तो उसकी संपूर्ण सूचना विभाग को 13 अगस्त तक उपलब्ध करवाई जाए ताकि ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा बाद में लेने बारे मामला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जा सके । बीए, बीएससी, बीकॉम के अंतिम फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं के संचालन वारे अन्य किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास ना करें अगर किसी विद्यार्थी को इस बारे कोई और जानकारी चाहिए तो वह कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं।