skip to content

इन नियमो के साथ प्रदेश में कल से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थलों के द्वार !

Updated on:

vlcsnap 2020 09 10 03h25m11s022 1

प्रदीप कल्याण नाहन  
हिमाचल प्रदेश में कल से धार्मिक स्थलों के द्वार दर्शन के लिए खुलेंगे। जिसको लेकर एसओपी भी जारी कर दिया गया है। सिरमौर जिला प्रशासन ने भी सभी मंदिर प्रबंधन कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

1 1 SOP के आधार पर प्रशासन ने सभी मंदिर प्रबंधनो को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कई हिदायतें दी है। मीडिया से बात करते हुए जिला भाषा अधिकारी अनिल हरटा ने बताया कि जारी निर्देश के मुताबिक मंदिर परिसर को प्रतिदिन सैनिटरीज़ किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि आदेशों के मुताबिक मंदिर से घंटियां हटाई जाएंगी या उन्हें ढका जाएगा ताकि उनके छूने से संक्रमण का खतरा न रहे वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मन्दिर के गर्भ गृह में जाने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को मंदिर में जाने के लिए अनुमति नहीं होगी। मंदिर में प्रवेश करने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी उसके बाद ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर जाएगा।

कोरोना महामारी के चलते उसके लंबे समय से धार्मिक स्थलों को सरकार के आदेशों के मुताबिक बंद किया गया था। प्रदेश में लंबे समय से मन्दिरों के द्वार खुलने का लोगों द्वारा इंतजार किया जा रहा था।

Leave a Comment