चमन ठाकुर चंबा
शाहपुर के धारकंड़ी में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में जीप पत्थर से टकराकर पलट गई। हादसा बीती रात करीब 10 बजे का है। हादसे में चालक को मामूली चोटे आई है। जानकारी के मुताबिक भलेड़ निवासी सुरजीत सिंह सपुत्र सोहन लाल की जीप खोली प्रोजेक्ट में लगी है।
जीप को दरिणी निवासी चालक अनूप कुमार चला रहे थे, वे रात को घर आ रहे थे कि सरकारी स्कूल के पास दरिणी-रिडकमार सड़क पर अचानक एक पशु आ गया। चालक ने पशु को बचाने का प्रयास किया तो जीप पत्थर से जा टकराई तथा पलट गई। चालक को रिडकमार अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।