ब्यूरो:-
बिलासपुर जिले के नई सारली इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात हुई। एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को पीटकर मार डाला। पिता की मौत हो जाने के बाद बेटे ने उसके शव को घर के ही एक हिस्से में पलंग पर रख दिया। बेटा खुद सो गया। झगड़े का पता चलने के बावजूद परिवार के बाकी लोग ऊपर की मंजिल पर आरोपित की दहशत के कारण नहीं जा पाए। सुबह आरोपित बेटा घर में बताए बगैर चुपचाप फरार हो गया। परिवार के लोगों ने जब उसके पिता को बिस्तर पर लहूलुहान हालत में देखा तो उसे जिंदा मानकर जिला अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस वारदात को लेकर सदर पुलिस स्टेशन को सुबह जानकारी दी गई। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कत्ल के आरोपी बेटे कि मोबाइल लोकेशन लेकर उसे पुलिस ने धर दबोचा। इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।
एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि नई सारली गांव के रहने वाला राजकुमार पहले ठेकेदारी करता था। लेकिन शराब का आदी होने के कारण तथा लोगों के साथ आए दिन होने वाले झगड़ों के कारण उसकी स्थिति ऐसी आ गई थी, कि अब वह पिछले कुछ समय से ध्याडी मजदूरी का काम करने लगा था।
शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से राजकुमार के खिलाफ पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि वह परिवार में भी पिता के साथ झगड़ा करता है तथा परिवार के दूसरें लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार करता है। इसी के चलते पिछले दिनों पुलिस ने उसे हिरासत मे भी लिया था।