प्रदीप कल्याण नाहन :-
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में हिमाचल में भी जश्न का माहौल है। नाहन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मना कर लोगों में हलवा वितरित किया।
बीजेपी कार्यकर्ता शहर के गन्नूघाट में एकत्रित हुए और यहां राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और स्थानीय विधायक राजीव बिंदल मुख्य रूप से मौजूद रहे इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के उदघोष भी लगाए।
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भगवान श्री राम किसी संप्रदाय के लिए विशेष नहीं थे। वह हर समुदाय के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं, हर संप्रदाय के लोग चाहते थे कि अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निर्माण हो। उन्होंने कहा की 500 साल से भी अधिक लंबे समय का इंतजार मंदिर निर्माण के लिए करना पड़ा और इसके लिए कई लोगों ने अपनी कुर्बानिय
सुरेश कश्यप – प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी व सांसद
बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नाहन के विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद एक गौरवशाली दिन आया है और लंबे संघर्ष के बाद भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा साल 1985 से लेकर विशाल आंदोलन राम मंदिर निर्माण केे लिए शुरू हुआ और आज करोड़ों लोगों की उम्मीदें पूरी होती नजर आ रही है, उन्हें भव्य राम मंदिर की कल्पना नजर आती है।