skip to content

अटल टनल रोहतांग के पास हुआ बड़ा सड़क हादसा !

Updated on:

77785 1

ब्यूरो

अटल टनल रोहतांग के समीप धुंधी नाले में पर्यटकों की एक कार अनियंत्रित होकर धुंधी नाले में जा गिरी । इस घटना में दो पर्यटकों की मौत का समाचार है जबकि दो अन्य पर्यटक घायल बताये जा रहे है। हादसे में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थान नंबर की यह कार है। जो कि सड़क से नीचे लुढ़की है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार और सर्पिली सड़क की वजह से हादसा हुआ है।

हादसा गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है। रात में अंधेरा होने के वजह से घटना का पता सुबह चला। काम पर जा रहे मजदूरों ने सुबह दुर्घटनाग्रस्त RJ-32CA-3448 कार को देखा।घटना में घायल हुए पर्यटकों का मनाली अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसों के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment