skip to content

इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम पर एक दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित !

Updated on:

1110 1

हमीरपुर, 12 अक्टूबर :- इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) पर एक दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन, आज यहां उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में किया गया। इसमें रसायनिक (औद्योगिक) आपदा सहित आईआरएस से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य व जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों तथा जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) आर.डी. धीमान ने शिमला से उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े विशेषज्ञों ने आईआरएस प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन से किसी भी आपदा के समय जान-माल के नुकसान में कमी लायी जा सकती है। सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें और आईआरएस के अंतर्गत अपनी भूमिका को भी अच्छे से आत्मसात कर लें, ताकि आपदा के समय राहत व बचाव कार्यों को त्वरित आधार पर प्रारम्भ किया जा सके। निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व) डी.सी. राणा ने समापन सत्र को संबोधित किया। आगामी 15 अक्टूबर, 2020 को इसी विषय पर एक टेबल टॉप एक्सरसाईज (अभ्यास) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी हितधारक भाग लेंगे।  

इस अवसर पर यहां जिला मुख्यालय में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा, उपमंडलाधिकारी (ना.) हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल सहित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी ऑनलाईन माध्यम से उपस्थित थे।

Leave a Comment