skip to content

हिमाचल ने अमृत योजना की राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्तराखंड को पछाड़ा !

Updated on:

11122 1

ब्यूरो:-

 हिमाचल ने अमृत योजना की राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्तराखंड को पछाड़ दिया है। पहाड़ी राज्यों की रैंकिंग में हिमाचल 15वें और उत्तराखंड 24वें स्थान पर रहा। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने हिमाचल और उत्तराखंड के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। पिछली बार हिमाचल को 21वां स्थान मिला था।इस योजना के तहत हिमाचल में 13,003 नए घरेलू पेयजल कनेक्शन के लक्ष्य के मुकाबले 17,600 से अधिक नए कनेक्शन दिए गए। इसी तरह उत्तराखंड ने अब तक 36,554 पानी के नल के नए कनेक्शन प्रदान किए हैं। 

हिमाचल ने अब तक 23,006 के लक्ष्य के मुकाबले 26,034 सीवर कनेक्शन दिए। उत्तराखंड ने 24,818 नए सीवर कनेक्शन दिए। हिमाचल में 51,793 घरों को सेप्टेज प्रबंधन के तहत कवर किया गया है। उत्तराखंड से मिशन अवधि के भीतर इस काम को पूरा करने के लिए तेजी लाने का अनुरोध किया गया था हिमाचल ने 9,621 स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइटों में बदलने के लक्ष्य की तुलना में 12,186 लाइटें लगाईं। उत्तराखंड ने 72,167 की जगह 82,337 स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदला। सचिव ने 31 मार्च, 2021 तक विस्तारित मिशन अवधि के भीतर सभी परियोजनाओं को पूरा करने की सलाह दी। इन दोनों पहाड़ी राज्यों के मामले में केंद्रीय सहायता की राशि 90 प्रतिशत है। हिमाचल में 32 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 41 कार्यान्वित हैं।

Leave a Comment