संवाददाता चमन ठाकुर चंबा :-
चंबा जिला में सलूणी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़का में बेरहम पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला करके उसे बुरी तरह जख्मी कर डाला है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से भाग निकला। पति की हैवानियत का शिकार हुई पत्नी के चेहरे और गले में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे मेडिकल कॉलेज चंबा में दाखिल करवाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर दराटी से हमला कर दिया, जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आरोपी पति को जंगल में जाकर दबोच लिया गया।
घायल महिला की पहचान उमा पत्नी जर्म सिंह निवासी गांव पटोतरी के रूप में हुई है। फिलहाल इस बाबत पुलिस ने किहार थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 के तहत केस दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।