skip to content

सड़क पार कर रहे दो व्यक्तियों को कार से टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज !

Updated on:

images2B2528222529 1

1. अभियोग सँख्या 166/20 दिनाँक 07-08-2020 अन्तर्गत्त धारा 279,337 भा0द0स0 थाना भोरंज ।  

यह अभियोग तेजा राम पुत्र श्री मलागर राम निवासी गाँव धिरड़ डाकघर नगरोटा गाजियां तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के ब्यान पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 07-08-2020 को 06.00 बजे शाम यह अपने घर पर था तो इसके घर के ऊपर सड़क पर जोर की आवाज़ सुनाई दी  । यह सड़क पर गया तो देखा कि सड़क में एक ट्राला पिक-अप खड़ा था जिसका चालक कमलदेव पुत्र ईश्वर दास गाँव विंडला डाकघर नगरोटा गाजियां तहसील भोरंज भी मौका पर था तथा गाड़ी के साथ ही ध्यान सिंह पुत्र प्रभा राम तहसील भोरंज गाँव धिरड़ डाकघर नगरोटा गाजियाँ तहसील भोरंज गिरा पड़ा था जिसे सिर व शरीर में चोटें लगीं थीं जो यह हादसा कमलदेव द्वारा तेज रफ़तारी व लापरवाही से ट्राला पिक-अप को चलाने के कारण हुआ है । अभियोग में अन्वेषण जारी है । 

2. अभियोग सँख्या 158/20 दिनाँक 07-08-2020 अन्तर्गत्त धारा 279,337 भा0द0स0 थाना  हमीरपुर ।

यह अभियोग मनोज कुमार पुत्र श्री हेम राज निवासी गाँव नगला अहीर डाकघर वरवाना तहसील  व जिला हाथरस उत्तर प्रदेश के ब्यान पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 07-08-2020 को 07.00 बजे शाम यह व इसका चाचा राजपाल मोरसू वाई पास पर सड़क पार कर रहे थे तो हमीरपुर की तरफ़ से एक कार बड़ी तेज रफ़तारी से आई और इन्हें टक्कर मार दी । इस हादसा में इन दोनों को चोटें आईं हैं । यह हादसा कार चालक रवि दत्त द्वारा तेज रफ़तारी व लापरवाही से कार को चलाने के कारण हुआ है । अभियोग में अन्वेषण जारी है।

Leave a Comment