skip to content

रठियार पंचायत में हुआ बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार !

Updated on:

17 1

चमन ठाकुर चंबा 

रठियार पंचायत में मंगलवार को कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान अंकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गांव रठियार के रूप में हुई है। कार में सवार संजीव कुमार पुत्र देशराज निवासी गांव वक्तपुर घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चालक ने कार को हैंडब्रेक लगाई थी लेकिन यह कैसे सड़क से लुढ़क गई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

18 1

चालक संजीव कुमार ने रठियार गांव में कार को सड़क किनारे खड़ा किया और इसमें सामान रखने लगा। कार में अंकेश कुमार सवार था। अचानक कार चल पड़ी और संजीव कुमार ने इसे रोकने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहा और खाई में गिर गई।कार के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। कार में सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायल संजीव कुमार को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है। मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सकों ने अंकेश को मृत घोषित कर दिया।

एसपी चंबा अरुल कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा की कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं। कार अचानक कैसे चल पड़ी इस बारे में घायल युवक से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment