हमीरपुर 03, अक्तूबर 2020:- राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्देशित मतदाता सूचियो के गहन पुर्ननिरीक्षण के कार्यक्रम 01 जनवरी, 2020 को अहर्ता तारीख मानते हुए जिला हमीरपुर के विकास खण्ड नादौन, सुजानपुर, बमसन, हमीरपुर, बिझडी तथा भोरंज की उन सभी गा्रम पंचायतों जिनका विभाजन/पुर्नगठन नहीं हुआ, के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियो को जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमन्त्रिण करने के लिए आज दिनांक 03 अक्तूबर 2020 को प्रारूप में प्रकाशित कर दी गई है ।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त हमीरपुर, हरिकेश मीणा ने कहा कि मतदाता सूचियो के सम्बन्धित भाग की प्रति उपायुक्त कार्यालय, ग्राम पंचायतों/पंचायत समितियों/जिला परिषद हमीरपुर के कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेगी ।
उन्होने कहा कि यदि किसी को कोई दावा या आक्षेप करना हो तो वह 05 अक्तूबर से 14 अक्तूबर 2020 तक सम्बन्धित पुर्ननिरीक्षण अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी को स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत कर सकता है या रजिस्ट्रीकृत डाक द्वारा भेजा जा सकता है ताकि उक्त तारीख के भीतर उनके पास पहुंच जाए। उन्होने यह भी जानकारी दी कि दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित प्रपत्र ( फार्म) उपरोक्त कार्यालयो में निःशुल्क उपलब्ध होगे ।