skip to content

कांग्रेस ने जल शक्ति विभाग घुमारवी मंडल भर्ती पर उठाए सवाल :राजेश धर्माणाी

Updated on:

amit 1

संवाददात अमित कुमार शाहतलाई 
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने जलशक्ति विभाग के घुमारवीं मंडल में हुई भर्तियों के मुद्दे पर जयराम ठाकुर सरकार को घेरा है। उन्होंने पैरा पंप ऑपरेटर, मल्टी पपर्ज वर्कर्स के पद पर हुई भर्तियों की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने चेताया कि अगर प्रदेश सरकार ने इन भर्तियों की उच्च स्तरीय जांच नहीं करवाई तो कांग्रेस पात्र अभ्यर्थियों को न्याय दिलवाने के लिए कानून एवं आंदोलनात्मक रणनीति तय करेगी।

इस अवसर पर राजेश धर्माणाी ने जलशक्ति विभाग के घुमारवीं मंडल में पैरा पंप ऑपरेटर, मल्टीपपर्ज वर्कर्स के पद पर हुई भर्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनमें सत्ता पक्ष के लोगों ने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए तय नियमों की अनदेखी की है तथा बडे स्तर पर अनियमितताएं बरती गई हैं। इन भर्तियों के लिए न तो बीपीएल, एससी एसटी के अंक निर्धारित किए गए हैं और न अंकों को वरियता दी गई। इस भर्ती में आठवीं कक्षा में 87 प्रतिशत वाले अभ्यर्थी की अपेक्षा 44 प्रतिशत अंक प्राप्त वाले को वरीयता दी गई है। अभी तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में आठवीं कक्षा के प्राप्तांक के विषय पर जलशक्ति विभाग ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से क्लेरीफिकेशन मांगी है लेकिन यहां चहेतों को लाभ देने के लिए आनन फानन में साक्षात्कार प्रकिया पूरी कर नियुक्तिपत्र तक जारी कर दिए गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस भर्ती में शिमला क्लीन वे नाम की कंपनी द्वारा अनुभव पत्र को मान्यता दी गई है जबकि यह कंपनी एमओयू के आधार पर काम कर रही है, जो सही नहीं है।

Leave a Comment