skip to content

डॉ० बिंदल ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि !

Updated on:

   Screenshot 20200726 135235 1

शहीदों के बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भूला पाएगा – डॉ० बिंदल


नाहन प्रदीप कल्याण:- कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आज यहां शहीद स्मारक पर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता तथा पुलिस के अधिकारीयों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।   
इस अवसर पर डॉ0 राजीव बिंदल ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की धरती पर पाकिस्तान द्वारा नाजायज कब्ज़ा किया गया था। भारत के वीर जवानों ने 26 जुलाई को कारगिल में जीत हासिल की और तिरंगा फेहराया। आज हम बहादुर जवानों को सलाम करते हैं जिन्होंने अपनी शहादत दी। इसके साथ-साथ हम उन माताओं को भी नमन करते हैं जिन्होंने ऐसे वीर सपूत पैदा किये।
      इसके पश्चात डॉ बिंदल ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारीयों को राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा भी दिलाई।

Leave a Comment