संवाद सहयोगी
प्रदेश सरकार अटल टनल पर उद्घाटन की पट्टिका के साथ शिलान्यास की पट्टिका को भी बिना देरी स्थापित करे। यदि प्रदेश की जयराम सरकार फटकार लगाने में विफल होती है, तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के पहले दिन ही यह पट्टिका उद्घाटन के समानांतर लगा दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार से पट्टिका को लगाया नहीं गया है, उससे सरकार की नियत व नीति में खोट नजर आती है।जब भी प्रोजेक्ट पूरा होता है, तो उद्घाटन व शिलान्यास की पट्टिकाएं लगाई जातीं, लेकिन अटल टनल पर सिर्फ राजनीति करने व श्रेय लेने की होड़ में भाजपा सरकार ने ओछे हथकंडे अपनाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सरकारी कार्यक्रम को राजनीति करने का प्रयास किया और उनके भाषण में इस कार्यक्रम की गरिमा को कम किया। वहीं प्रदेश को खाली हाथ प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान रहना पड़ा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने रोहतांग टनल निर्माण के लिए सब मंजूरी व बजट यूपीए ने दिया और काम को शुरू कर कई किलोमीटर तक काम भी यूपीए सरकार ने किया। सोनिया गांधी यूपीए की चेयरपर्सन रही हैं और संवेधानिक पद पर। भाजपा सरकार ने तो सुरंग का नाम बदलने और श्रेय लेने का प्रयास किया है, जबकि जनता असलियत जानती है!