चमन ठाकुर चंबा
चंबा जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है वहीँ 12 लोग संक्रमित मिले हैं। जिले के साहो क्षेत्र के गाँव देहरा से संबंध रखने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति को 22 सितम्बर को चंबा में रखा गया था , लेकिन वहां हालत खराब होने के बाद उन्हें 24 सितम्बर को मेडिकल कॉलेज टांडा में रेफर किया गया था। टांडा में रविवार को उनकी मौत हो गई।
वहीँ जिला में सोमवार को 15 कोरोना पॉजिटिव के नये मामले सामने आये
इन 12 नए मामलों के साथ चंबा में संक्रमितों की कुल संख्या 904 तक पहुंच गई है। इनमें से मौजूदा समय में 105 एक्टिव केस हैं जबकि 785 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। चंबा में अब तक 12 की मौत कोरोना से हुई है।