skip to content

प्राथमिक संपर्क के कारण बुधवीं का एक और व्यक्ति हुआ कोरोना संक्रमित !

Updated on:

sfrwi 17


हमीरपुर 25 सितंबर :-  कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण गलोड़ क्षेत्र के गांव बुधवीं का एक और व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को आरटीपीसीआर टैस्ट में गांव बुधवीं के 38 वर्षीय व्यक्ति के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। उसे पहले ही गृह संगरोध में रखा गया था।

Leave a Comment