skip to content

पुलिस अधीक्षक ने ट्रक चालक को किया सम्मानित !

Updated on:

Photo 1600752190926 1

संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई

बिलासपुर :- कंदरौर में हुए शिमला के टैक्सी चालक हत्या के मामले में पुलिस के अलावा टैक्सी चालक की मदद करने को लेकर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने ट्रक चालक देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि ट्रक चालक देवेंद्र सिंह को पांच हजार रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जो कि एक सराहनीय पहल है। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक देवेंद्र सिंह निवासी पट्टा, तहसील घुमारवीं अभी हाल ही में हुए हत्या मामले में पुलिस की मदद की है। ट्रक चालक ट्रक लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।

इस दौरान कंदरौर के समीप पहुंचने पर अचानक ही एक गंभीर घायल व्यक्ति ट्रक के समीप पहुंच गया, जिसके चलते ट्रक चालक ने गंभीर रूप से घायल हुए टैक्सी चालक को अपने ट्रक में बिठाकर कंदरौर तक पहुंचाया। वहीं, पुलिस को सूचित करने के साथ ही अन्य लोगों को भी बताया। 

गंभीर घायल हुए शिमला के टैक्सी चालक ने चार लोगों पर तेजधार हथियार से प्रहार किए थे। हालांकि ट्रक चालक की मदद से इस गंभीर घायल टैक्सी चालक को क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही इसकी मौत हो गई। वहीं, हत्या का ब्लाइंड मामला होने के चलते इस ट्रक चालक ने पुलिस तक गाड़ी नंबर के अलावा गाड़ी में सवार लोगों के साथ ही अन्य जानकारी भी दी। जिसके चलते जिला पुलिस की सतर्कता के चलते इन चारों आरोपियों को हरियाणा के सोनीपत से दबोच लिया गया है। 

लेकिन इस ट्रक चालक की बहादुरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा द्वारा इसे पांच हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उधर, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य लोग भी पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Comment