हमीरपुर 06 अक्तूबर :- सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते सासन-बलेटा सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 15 अक्तूबर तक बंद कर दी गई है। जिलाधीश कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार सासन-बलेटा सडक़ के कार्य को सुचारू रूप से चलाने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस मार्ग पर यातायात दस दिन के लिए बंद किया गया है।
इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक झरेड़ी, कांगू, रंगस और झनियारी सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।