skip to content

हिमाचल प्रदेश में चार और कोरोना संक्रमितों की हुई मौत !

Updated on:

4 7

ब्यूरो 

हिमाचल प्रदेश में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। टांडा में चौंतड़ा चंबा की 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में मबोग करसोग के 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई।इसके अलावा नेरचौक निवासी 83 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया। देररात को काॅलेज में कुल्लू जिले के ढालपुर निवासी 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।  वहीं प्रदेश में सोमवार को 177 नए मामले आए हैं। कुल्लू जिले में 34, शिमला 33, हमीरपुर 20, कांगड़ा 25, मंडी 13, किन्नौर 12, बिलासपुर 10, चंबा 8, ऊना 4, लाहौल-स्पीति 7,  सिरमौर 2 और सोलन में 9 नए मामले आए हैं। 

प्रदेश में  संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20586 के पार हो गया है। 2511 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से 17760 लोग ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 86 फीसदी तक पहुंच गई है। राज्य में 290  कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Comment