हमीरपुर 14 सितंबर :- जिला में शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता में सुधार के लिए उपायुक्त हरिकेश मीणा की विशेष पहल पर आरंभ किए गए कायाकल्प कार्यक्रम के सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हंै। बोर्ड परीक्षाओं के अच्छे परिणामों के बाद केएम की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में भी जिले के छात्रों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। विशेषकर, सरकारी स्कूलों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इन स्कूलों के सात छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है।
सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों के छात्र भी बड़ी संख्या में जेईई एडवांस के लिए जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर हड़ेटा की आंचल शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोल सप्पड़ के सुनीत धीमान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुजानपुर की अक्षुणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटहनी के मोहम्मद बिलाल। ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के तन्मय और पीयूष जसवाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोकडियेज के विशाल शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाठशाला बदरन के विशाल भारद्वाज और बडायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन के आदित्य कांनदाल शामिल हैं।
उनके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के 13 छात्रों वंश सिंह, खूशबू, राघव शर्मा, अभिनव शर्मा, अभय शर्मा, माधव शर्मा, साहिल कुमार, निखिल शर्मा, निखिल जम्वाल, अनुष्का कुमारी, साक्षी ठाकुर, विशाल सिंह और तनु ने जेईई एडवांस के लिए सेम्पफी किया है। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की प्रतिभा और जलवायु ने भी जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इन सभी छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिला में कायाकल्प अभियान का विस्तार किया जाएगा और इसके माध्यम से छात्रों का लगातार मार्गदर्शन किया जाएगा, ताकि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।