skip to content

जिला बिलासपुर में करोना का कहर जारी आए नए मामले !

Updated on:

Photo 1597743629348 24

संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई

जिला बिलासपुर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमत लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार शाम को 16 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर की ओर से एंटी रैपिड टेस्ट भी किए जा रहे हैं। वहीं, आईजीएमसी के लिए भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। एंटी  रैपिड टेस्ट केवल एमर्जेंसी में ही किए जा रहे हैं।

 स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक घुमारवीं में 52 वर्षीय, 47 वर्षीय, बैरी रजादियां में 50 वर्षीय, बरठीं के खरोटा में 14 वर्षीय, घुमारवीं में 21 वर्षीय, बरठीं में 70 वर्षीय, बड़ोआ में 24 वर्षीय, बरठीं में 78 वर्षीय, गुग्गा मोहड़ा में 22 वर्षीय, अल्ट्राटेक बागा में 42 वर्षीय, चकली में 77 वर्षीय, तनोड़ मंडी से 48 वर्षीय, अल्ट्राटेक बागा में 42 वर्षीय, बरठीं में 36 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से अभी तक जिला से संबंधित आठ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि यह सभी किसी न किसी अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे। लेकिन जिस तरह से कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं । 

उससे यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में कोरोना का कहर खूब बरपेगा। उधर, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दरोच ने बताया कि 16 नए मामले आए हैं। अब जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 781 पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का लोग पालन करें। ताकि कोरोना वायरस की चपेट में आने से बच सकें।

Leave a Comment