skip to content

भाजयुमो मंडी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किया रक्तदान !

Updated on:

 Photo 1600351598058 1

हेमलता मंडी

भारतीय जनता युवामोर्चा मंडी जिला के द्वारा  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर जोनल हॉस्पिल मंडी मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे  जिला के 50 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया व 30 कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्दान किया गया।बल्ह मंडल के द्वारा मेडिकल कॉलेज नेरचौक मैं कोरोना से संक्रमित लोगो को प्रशासन के द्वारा फल वितरित किए गए व संक्रमित लोग जल्दी स्वस्थ होने की भी कामनाएं  की ।आज पूरे प्रदेश मे इस तरह के कार्यक्रम जिला वह मंडल स्तर पर कर रहा है।जोगिन्दरनगर मण्डल के द्वारा  सफाई अभियान किया गया।जिसमें मंडक़ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

 इस अवसर  पर जिला अध्यक्ष राकेश वालिया जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।ओर कहा कि इस तरह सेवा भाव के कार्यक्रम सप्ताह  भर चलते रहेंगे।

इस कार्यक्रम मैं जिला अध्यक्ष राकेश वालिया जी,प्रदेश उपाध्यक्ष  युवमोर्चा टेक  सिंह, प्रदेश सचिव भुबनेश जी,सदर मण्डल उपाध्यक्ष  भारतीय जनता पार्टी अरुण जी,जिला महामंत्री युवमोर्चा दिनेश चौधरी ,  मनोज ठाकुर जिला उपाध्यक्ष  धर्मपाल जी, सचिव रमन शर्मा, सचिव संदीप चंदेल, जी सराज मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र राणा  दरंग मण्डल अध्यक्ष जगदीश जी आदि जिला  व मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।

Leave a Comment