ब्यूरो :- उपमंडल बंगाणा के तहत गांव अंबेहड़ा राम किशन वार्ड तीन में मां-बेटी ने जहर निगल कर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात अंबेहड़ा में राम किशन वार्ड की 45 वर्षीय महिला व उसकी 25 वर्षीय बेटी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
महिला का एक बेटा भी है, जो सरकारी विभाग में नौकरी करता है। जब वह रात 10 बजे डयूटी से घर पहुंचा तो उसकी मां और बहन की तबीयत खराब हो चुकी थी। उसने इसकी सूचना रिश्तेदारों को देकर उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही मां दम तोड़ चुकी थी, जबकि बेटी ने नाजुक हालत में पीजीआई जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि महिला का पति पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।