skip to content

घूमारवी की जनता को जल्द मिलेगी आईपीडी अस्पताल की सौगात !

Updated on:

ass 1


संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं  

घुमारवीं की जनता को स्वास्थ्य क्षेत्र में नई सुविधा मिलने जा रही है।इस सुविधा के द्वारा अब घुमारवीं में 11 करोड से बनने वाला आईपीडी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ।अस्पताल में आधुनिक उपकरण ,मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड व उनके तीमारदारों को हर सुविधा मिलेगी ।अत्याधुनिक तकनीक से लैस जच्चा बच्चा वार्ड भी इसमें होगा।

आईपीडी अस्पताल के भवन की ड्राइंग अप्रूव होने के बाद इस का भूमि पूजन 20 सितम्बर को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे ।जिससे घुमारवीं के लोगों को आईपीडी अस्पताल की सौगात मिलेगी। घुमारवीं में अस्पताल का निर्माण होने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।अप्रूव ड्राइंग के अनुसार अस्पताल चार मंजिला होगा।जिसकी पहली मंजिल पर मेडिसिन स्टोर रूम ,लैब व माइनर ओटी होगी। दूसरी मंजिल पर डॉक्टर ड्यूटी रूम ,कॉरिडोर व गाइनी वार्ड होगा।अस्पताल की तीसरी मंजिल में वार्ड सिस्टर ऑफिस ,मेडिकल वार्ड तथा चौथी मंजिल में स्पेशल वार्ड व मातृ शिशु वार्ड होगा ।अप्रूव डिजाइन में आईपीडी अस्पताल भवन रैप व लिफ्ट की सुविधा भी होगी।भवन के निर्माण को लोक निर्माण विभाग के पास तीन करोड़ रुपए पहुंच गए हैं ।

भूमि पूजन के बाद आईपीडी अस्पताल का निर्माण शुरू हो जाएगा।जानकारी के मुताबिक तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा ने घुमारवीं के लोगों को आईपीडी अस्पताल की सौगात दी थी। जिस पर 11 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं ।घुमारवीं में निर्मित होने वाले आईपीडी अस्पताल भवन की ड्राइंग अप्रूव होने के बाद अब इस का भूमि पूजन खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग 19 सितम्बर से 22 सितम्बर केे घुमारवीं प्रवास के दौरान 20 सितम्बर को करेगे।

Leave a Comment