skip to content

करियर प्वाईंट विश्वविद्यालय में फकैलटी डिवैलपमैंट प्रोग्राम का किया आयोजन !

Updated on:

images 1

करियर प्वाईंट विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय  फकैलटी प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रोग्राम उच्च शिक्षा एवं शोध की गुणवता एवं अन्र्तराष्ट्रीय करण पर आधारित है।

पहले दिन के कार्यक्रम में करियर प्वाईंट विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति प्रो० पी एल गौतम जी ने उच्च शिक्षा एवं शोध तथा शिक्षण  की गुणवता पर अपने महत्तपूर्ण  विचार प्रस्तुत किए। उन्होने आज के दौर में चल रही विभिन्न चुनौतियों एवं अवसरों के बारे में अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होनें शिक्षा के अन्र्तराष्ट्रीय करण के उपर बल देते हुए उसमें आने वाली चुनौतियों एवं  उनको दूर करने के इस तरीकों के बारे में बताया।

इस अवसर पर मुख्य  बक्ता विवि के कुलपति प्रो० के एस वर्मा  जी ने उच्च शिक्षा एवं शोध में गुणवता लाने हेतु से परीक्षा पद्धति में सुधार पाठ्यक्रम को नयास्वरूप देने और नयी शिक्षा पद्धति 2020 को अपनाने के उपर बल देते हुए इनमें आने बाली चुनौतियों एवं उनके समाधान के बारे में बताया। इसके साथ साथ प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन डाॅ० बाई एस परमार विश्वविद्यालय  के पूर्व कुलपति प्रो० के आर धिमान एवं निदेशक हिमालयन फोरेस्ट  रिसर्च संस्थान शिमला प्रो० एस एस सामंत जी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रो० धिमान ने विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि शिक्षा में गुणवता केवल शिक्षण तक सीमित न होकर शिक्षा के दूसरे पहलुओं जैसे व्यवहारिक शिक्षा  पर भी निर्भर करता है। इसमें उन्होने गुणवता और उसमें सुधार करने हुेतु अपने बहुमुल्य सुझाव दिए।प्रो० एस एस सामंत ने शोध में गुणवता को सुनिशचित करने हुए अपने विचार सांझा  करते हुए कहा किआज के इस कठिन दौर में  शोधकर्ताओं को शक्रिय रहकर निरंतर रूप् से अपना शोध कार्य करना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होने शोधकर्ताओं को अपने शोध में गुणवता लाने हेतु किए जाने वाले कार्यों एवं  प्रयासों के उपर  प्रकाश डाला। प्रोग्राम के समन्वयक डाॅ० लेखराज वर्मा (एसोसिएट निदेशक)  आई क्यू ए सी सैल सी पी यू एच ने बताया कि इस प्रोग्राम में पूरे देश से 150 के लगभग प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

Leave a Comment