हमीरपुर 21 सितंबर :- सोमवार को देर को प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार जिला में दो और लोग कोरोपा पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि नादौन के वार्ड नंबर 2 की एक 7 वर्षीय बच्ची प्राथमिक संपर्क के कारण पाॅजीटिव निकली है। उसे पहले ही गृह संगरोध में रखा गया था। मझीण क्षेत्र के गांव जरूंडी की 34 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।
--Advertisement--