skip to content

जिला हमीरपुर में एक बच्ची और महिला भी निकली पाॅजीटिव !

Updated on:

Photo 1600706951977 1


हमीरपुर 21 सितंबर :- सोमवार को देर को प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार जिला में दो और लोग कोरोपा पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि नादौन के वार्ड नंबर 2 की एक 7 वर्षीय बच्ची प्राथमिक संपर्क के कारण पाॅजीटिव निकली है। उसे पहले ही गृह संगरोध में रखा गया था। मझीण क्षेत्र के गांव जरूंडी की 34 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।

इसके साथ ही सोमवार रात दस बजे तक हमीरपुर जिला में कुल कोरोना पाॅजीटिव मामलों की संख्या 818 हो गई है। इनमें से 680 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिला में सोमवार रात दस बजे कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 133 हो गई है।

Leave a Comment