skip to content

सब स्टेशन चनेड के तहत इस तारीख को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति !

Updated on:

 Photo 1601201674579 1

चमन ठाकुर चंबा

33 केवी विद्युत लाइन बाथरी के तहत सब स्टेशन चनेड के अंतर्गत उदयपुर और आसपास के गांव में आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्यों के चलते 29 सितंबर को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।

सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल चंबा नंबर -2 अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए गांव चनेड़ ,उदयपुर , कोहलडी , परिहार व साथ लगते गांवों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे या कार्य समाप्ति तक विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी ।

उन्होंने यह भी बताया कि मरम्मत और रखरखाव कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा । उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग का आह्वान भी किया है ।

Leave a Comment