प्रदीप कल्याण नाहन
नाहन 04,सितम्बर :- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, हिमाचल प्रदेश के कार्यपालक माननीय अध्यक्ष व न्यायमूर्ति श्री तरलोक सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा आज नाहन क्षेत्र की पंचायत सेन-की-सैर के जंगली क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के सौजन्य से किया गया। इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा, जो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर के अध्यक्ष भी है, विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जंगली फलदार वृक्ष लगाए तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिला मंडल, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम वासियों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे “जंगली फलदार वृक्ष लगाएं, फसलों को बचाएं” पौधारोपण अभियान के उद्देश्य को समझाया। इस कार्यक्रम में वन वृत नाहन के मुख्य वन संरक्षक श्री बी. एस. राणा भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में श्री प्रताप सिंह ठाकुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिरमौर, श्री बसन्त या, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, सिरमौर व श्रीमती गीतिका कपिला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नाहन ने भी पौधारोपण किया।
यह पौधारोपण अभियान सिरमौर जिला के विभिन्न पंचायतों में वन विभाग के साथ मिलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें कि जंगली जानवरों से फसलों को नष्ट होने से बचाने के लिए जंगलों में फलदार वृक्ष रोपे जा रहे है ताकि फसलों को जंगली जानवरों से बचाया जा सके। इसके तहत अमरुद, बेहड, आंवला, फेगड़ा, काफल, कचनार आदि जंगली फलदार वृक्ष लगाये जा रहे है। यह पौधारोपण अभियान ग्राम पंचायत के लोगों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है जिसमें की अभी तक सिरमौर जिला में लगभग 600 पौधे रोपे जा चुके है तथा यह अभियान अभी सुचारू रूप से जारी है।