skip to content

पुलिस की सक्रियता नशा तस्करों पर भारी पड़ रही, चरस के साथ एक और गिरफ्तार !

Updated on:

001 2

चमन ठाकुर चंबा 

जिला चम्बा में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा लेकिन पुलिस की सक्रियता नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है। इसी कड़ी में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने वीरवार रात को 418 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र परसो, गांव तलाहेठ डाकघर ओहरा तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में की गई है आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है।

जानकारी के अनुसार SNCC कांगड़ा के एएसआई करतार ठाकुर की अगुवाई में एचसीसी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल , कांस्टेबल संजय और अरुण ने वीरवार रात को वांगल में गदेटी चौक के समीप गश्त पर थे। इसी दौरान पैदल आ रहा पवन कुमार टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसके कैरी बैग से 418 ग्राम चरस बरामद हुई।

उधर स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कांगड़ा के डीएसपी सुरिंद्र शर्मा ने 418 ग्राम चरस सहित एक तस्कर के पकड़े जाने की पुष्टि की है।

Leave a Comment