संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं
शांति सेवा समिति मैहरी काथला के संस्थापक प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व बीडीसी सदस्य शेर सिंह धीमान ने उप निदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर राज कुमार शर्मा को कार्यभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में टोपी पहनाकर एवं राधा कृष्ण की फोटो का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शेर सिंह धीमान ने कहा कि राजकुमार शर्मा के जिला बिलासपुर में आने से शिक्षा जगत को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले राजकुमार शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड में प्रिंसिपल के पद पर अपनी अति सराहनीय सेवाएं दे चुके हैं। धीमान जी ने आशा जताई है कि वे अब इससे भी बढ़-चढ़कर अति सराहनीय कार्य करके जिला बिलासपुर को गौरवान्वित करेंगे।
राजकुमार शर्मा ने शेर सिंह धीमान का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि आप बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव मेरे साथ बना रहे परम पिता परमेश्वर से मेरी यही कामना है।
इस अवसर पर के डी शर्मा प्रधान ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड होशियार सिंह ठाकुर, अमर नाथ धीमान, ब्रह्म दास शर्मा ,पंकज शर्मा, मदनलाल, मनजीत, राणावत ,स्वात्मा राम, रमन शर्मा, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे