चमन ठाकुर चंबा
चंबा जिला की ग्राम पंचायत सराहन में भालू के हमले से एक भेड़पालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है। बजरो पुत्र बीर निवासी गांव मैलोह पंचायत सराहन जिला चंबा सोमवार को शोबेही गांव के समीप फाटू नाला में भेड़-बकिरयां चरा रहा था। इस दौरान अचानक एक भालू ने उसकी बकरी पर हमला कर दिया। बजरो बकरी को बचाने लगा तो भालू ने उस पर हमला कर दिया। बजरो के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाने लगे। इसके बाद भालू वहां से भाग गया। भालू के हमले से भेड़पालक के मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं।
भालू के भागने के बाद लोगों ने भेड़पालक को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया। जिला के ऊंचाई वाले स्थानों पर भालुओं व निचले क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक है। लोगों ने वन विभाग से तेंदुए व भालुओं को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है।
ग्राम पंचायत सराहन की प्रधान नंदो देवी का कहना है कि भालू के हमले से एक भेड़पालक गंभीर घायल हुआ है। उन्होंने वन विभाग से घायल भेड़पालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि वह अपना उपचार सही ढंग से करवा सके। उन्होंने विभाग से भालुओं के आतंक से भी निजात दिलाने की मांग की है ताकि भविष्य में भालू भेड़पालकों व मवेशियों पर हमला न कर सके।