skip to content

बोर्ड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा दिन रात प्रदान !

Updated on:

WhatsApp2BImage2B2020 07 132Bat2B6.58.242BPM 1





संवाददाता हेमलता मंडी :-
बीबीएमबी अस्पताल सुन्दरनगर जो इन दिनों स्थीनीय जनता एवं तमाम भाखडा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा दिन रात प्रदान कर रहा है। इसको लेकर क्षेत्रीय जनता में खुशी जाहिर है । क्योंकि नेरचौक मैडीकल कालेज की ओपीडी बन्द है। वहां पर कोविड सैन्टर जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया है । यहाँ के लोगों के लिए मण्डी जोनल अस्पताल दूर है और आने जाने के लिए इन दिनों वाहन सुविधा मौके पर उपलब्ध नहीं हो रही है।

नागरिक चिकित्सालय सुन्दरनगर में स्टाफ की कमी के कारण लोग बीबीएमबी अस्पताल, सुन्दरनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे है। स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लेने के लिए स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने सक्योजक दालित, पिछड़ा, अल्पसख्यक, वर्ग एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही के नेतृत्व में बीबीएमबी अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया और कोविड वार्ड का भी जायजा लिया। इस अवसर पर बीबीएमबी अस्पताल प्रबन्धन के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. देशराज शर्मा ने बताया कि 50 बैडों का आइसोलेशन वार्ड कोविड-19 के लिए तैयार किया गया है और इसको dedicated Covid Health Centre बनाया गया है ।

यहा कोविड के mild moderate केसों के रखने का प्रावधान किया गया है। बीबीएमबी प्रबन्धन की तरफ से दवाईयों, आकॅसीजन, एब्युलैन्स व अन्य सुविधाए उपलब्ध है। स्थानीय कार्यों के लिए कोरोना काल के अन्तर्गत जो स्वास्थ्य सेवाए यहाँ अपलब्ध हो रही है इन सहानीय कार्य को देखते हुए आज प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. देश राज शर्मा, श्रीमति गगनदीप कौर, मैटरन , नर्सिग व अन्य स्टाफ को वतौर कोरोना वॉरियर इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही के नेतृत्व में इनको समानित भी किया गया है।

Leave a Comment