चमन ठाकुर चंबा
बाथरी से कोठा गाँव तक सडक मार्ग पर कंक्रीट डाल कर इस सडक मार्ग को ठीक तो कर दिया गया है । लेकिन बाथरी के पास सडक मार्ग के शुरू में ही भूस्खलन के चलते इस मार्ग पर सफ़र करना एक चुनौती बना हुआ है और यहाँ पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। भूस्खलन होने के चलते यहाँ से वाहन को गुजारना किसी खतरे से खाली नहीं है।
भूस्खलन के चलते यहाँ पर सडक काफी तंग हो गई है और एक तरफ ढलान होने के कारण वाहन के फिसल कर खाई में गिर जाने का खतरा बना हुआ है।बता दें की हर रोज इस सडक मार्ग पर सैंकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है ये सडक मार्ग दो पंचायतों के कई गांवों को मुख्य सडक तक जोड़ने का साधन है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है कि उक्त स्थान पर जेसीबी लगा कर इसे ठीक किया जाए ताकि यहाँ पर कोइ बड़ा हादसा न हो।