चमन ठाकुर चंबा
चंबा जिला में पुलिस द्वारा चालकों को ड्राइविंग के वक्त यातायात नियमों की कडाई से पालना को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वहीँ यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी अम्ल में लाइ जा रही है । इसी के चलते जिला में बीते आठ माह के दौरान 129 चालकों के लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए जा चुके हैं। पुलिस की अनुशंसा पर संबंधित आरएलए ने बिगडैल चालकों के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई है।
पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियमों की पालना सुनिश्चित बनाने को लेकर जारी अभियान के दौरान जनवरी से 31 अगस्त 2020 तक ओवर स्पीड, ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग व मालवाहक वाहन में सवारियां ढोते पकड़े गए कुल 229 वाहन चालकों को पकड़ा है।
वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए लाइसेंस का जब्त कर संबंधित आरएलए को निलंबन के लिए भेजे हैं। इनमें 129 चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, जबकि शेष के खिलाफ निलंबन प्रक्त्रिया जारी है। गत वर्ष भी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 814 लाइसेंस जब्त कर निलंबन हेतु भेजे थे। इनमें 474 लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं।
उधर, एसपी चंबा अरूल कुमार ने वाहन चालकों को हिदायत दी है कि ड्राइविंग के वक्त ट्रेफिक नियमों का पालन करें। इन नियमों की पालना पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी और सवारियों को लेकर अपनाएं।
उन्होंने यह दोहराया कि बिगडैल चालकों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।