skip to content

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने संजीव के सपनों को दी ऊंची उड़ान !

Updated on:

Photo 1603522910168 1

हमीरपुर :- गरीब किसान का बेटा भी क्या कभी उद्यमी बनने के ख्वाब देख सकता है? अगर इस तरह के ख्वाब और ख्वाहिशें उसके दिलो-दिमाग में हैं तो क्या वह इन्हें हकीकत में बदल सकता है? गरीब और सामान्य पढ़े-लिखे युवाओं के लिए यह कभी नामुमकिन ही लगता था।

लेकिन, हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने ऐसे युवाओं के लिए भी उद्यमशीलता के नए द्वार खोले हैं। अब ऐसे युवा भी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आसानी से सब्सिडी पर ऋण लेकर अपना उद्यम लगा सकते हैं या अन्य कारोबार शुरू कर सकते हैं। प्रदेश के कई उद्यमशील युवा इस योजना का लाभ उठाकर न केवल अच्छा-खासा कारोबार कर रहे हैं, बल्कि कई अन्य युवाओं को भी घरद्वार पर ही रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं।  हमीरपुर जिले के डेरा परोल क्षेत्र के गांव ढनवान के युवा संजीव कुमार ने भी कुछ ऐसा ही करके दिखाया है।

Photo 1603522896223 1

बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद आंखों में नए सपने लेकर रोजी-रोटी की तलाश में घर से निकला किसान परिवार का यह बेटा आज मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के कारण एक सफल उद्यमी बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

 
दरअसल, बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद संजीव कुमार को नौकरी की चिंता सता रही थी। सीमित संसाधनों और कम जमीन के कारण घर में गुजारा मुश्किल था। पारिवारिक आय कम होने के कारण पढ़ाई जारी रखना भी संभव नहीं था। ऐसी कठिन परिस्थितियों में संजीव कुमार को छोटी उम्र में ही रोजी-रोटी की तलाश में अपना घर छोडऩा पड़ा। कुछ वर्ष पहले हैदराबाद में गद्दा बनाने वाली एक छोटी सी औद्योगिक इकाई में काम करते समय संजीव ने अपने गांव में भी इस तरह की मशीनें लगाने का सपना देखा।

आर्थिक तंगी के कारण वह आधुनिक मशीनें तो नहीं लगा पाया, लेकिन उसने घर में ही परिजनों की मदद से तकिये, टैडी बियर और छोटी-छोटी गद्दियां बनाने का कार्य आरंभ किया। पैसे की कमी के कारण आधुनिक मशीनें लगाने का उसका सपना साकार नहीं हो पा रहा था।

लगभग एक वर्ष पूर्व संजीव को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी मिली तो मानों उसके सपनों को नई उड़ान मिल गई। जिला उद्योग केंद्र और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से ऑनलाइन आवेदन करने पर संजीव कुमार को स्वावलंबन योजना के तहत 25 लाख रुपये का ऋण मंजूर हुआ। उसने गद्दे, तकिये, टैडी बियर और अन्य सामान तैयार करने वाली मशीनों का ऑर्डर भी दे दिया। लॉकडाउन के कारण मशीनें लाने में कुछ देरी हुई, लेकिन इस वर्ष सितंबर में मशीनें आते ही संजीव ने काम आरंभ कर दिया।

संजीव ने बताया कि 25 लाख रुपये के ऋण से उसने लगभग 15 लाख रुपये आधुनिक मशीनों पर, 5 लाख रुपये भवन पर और 5 लाख रुपये की धनराशि कच्चे माल पर खर्च की। अब वह अपने गांव में ही उत्तम क्वालिटी के गद्दे, तकिए, टैडी बियर और अन्य सामान तैयार कर रहा है। अभी एक महीने में ही उसे विभिन्न संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से लगभग 2 लाख रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। संजीव की औद्योगिक इकाई में उसके भाई विपिन और गांव के अन्य चार युवाओं को सीधा रोजगार मिला है। घरद्वार पर ही रोजगार उपलब्ध होने पर ये युवा बहुत खुश हैं।
 
इस प्रकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने न केवल संजीव के सपनों का साकार किया है, बल्कि पांच अन्य युवाओं को भी घरद्वार पर ही रोजगार उपलब्ध करवाया है।

Leave a Comment