skip to content

झंडुता में स्वास्थ्य विभाग ने नेत्रदान जागरूकता शिविर’ का किया आयोजन !

Updated on:

asqas 1

संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडुता में स्वास्थ्य विभाग की योजना एवं निर्देशानुसार खंड स्तरीय ‘नेत्रदान जागरूकता शिविर’  का आयोजन किया गया ।नेत्रदान जागरूकता शिविर 25 अगस्त से 8 सितंबर 2020 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है । इस शिविर में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।खंड स्वास्थ्य शिक्षक श्री रमेश चंदेल ने कहा कि अंधता निवारण कार्यक्रम 1976 में केंद्र की ओर से प्रारंभ किया गया तथा 1983 में इसे नेशनल हेल्थ पॉलिसी में शामिल किया गया ।

वर्तमान में इस कार्यक्रम का लक्ष्य अंधता की व्यापकता को 1% से कम करके 1 वर्ष के अंदर 0.3% तक लाना है । उन्होंने कहा कि नेत्रदान को लेकर समाज में जन जागरण  की कमी है । जिस प्रकार रक्त , गुर्दे आदि का दान करने का प्रचलन है उसी प्रकार अंधेपन की समस्या को समाज से दूर करने के लिए नेत्रदान के लिए भी आम जनमानस में जागरूकता लाकर  इसके लिए दानदाता तैयार करने होंगे।

आगे की जानकारी देते हुए चंदेल ने बताया कि नेत्रदान वालंटियर व्यक्ति की इच्छा अनुसार किया जाता है तथा यह सामान्यतः मृत्यु उपरांत  2 से लेकर 4 घंटे के बीच में किया जाता है । आंखों की सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने 20 – 20 – 20 के नियम को भी समझाया ।  किशोरों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे निशुल्क चश्मों के वितरण के बारे में भी जानकारी दी गई । उन्होंने हरी पत्तेदार सब्जियां तथा पीले फलों के सेवन का सेवन बढ़ाने का भी आग्रह किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सोमा चंदेल, टीबी कार्यक्रम प्रमुख कश्मीर सिंह ठाकुर, आशा कार्यकर्ता प्रोमिला कुमारी, वीना देवी, सुमन कुमारी, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनू चंदेल, सुमन चंदेल, सुखां  देवी तथा संजना चंदेल आदि भी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment