skip to content

चंबा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में जा गिरी पिकअप !

Updated on:

Photo 1601179873702 1

चमन ठाकुर चंबा

जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर में हुए एक सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब भरमौर-ग्रीमा मार्ग पर चलेड़ के पास एक पिकअप(HP73-8695) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप के चालक की मौत हो गई जिसकी पहचान अनिल कुमार पुत्र भाग सिंह निवासी गांव ग्रीमा भरमौर उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को नजदीकी चिकित्सालय भरमौर लाया गया जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने इलाज़ के दौरान चालक को मृत घोषित कर दिया ।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी में अन्य कोई भी सवार नहीं था। इस दुर्घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। शनिवार को पोस्टमार्टम के उपंरात चालक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि लोगों का मानना है कि अनिल कुमार कई वर्षों से वाहन को सुरक्षित तरीके से चला रहा था व इस मार्ग से उसकी आवाजाही हर रोज की थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Comment